100 वर्ष के मांगेराम ने कोरोना वायरस को हरा कर अस्पताल के सभी चिकित्सकों को दिया धन्यवाद

गाजियाबाद। राजनगर निवासी 100 वर्षीय मांगेराम रावत ने यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों की मदद से कोरोना वायरस संक्रमण को हरा दिया हैं। उनके साहस की सराहना उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने भी की है। मांगेराम के परिवार की 15 माह की बच्ची भी कोरोना से संक्रमित हुई थी, उसने भी कोरोना को हरा दिया है। हौसले मजबूत हों और जिद जीत की हो तो विजेता बनने में उम्र बाधक नहीं बन सकती है। इस तरह से जीत का जज्बा रखने वाले व्यक्ति से दुश्मन को हारना ही पड़ेगा, फिर चाहे वह दुश्मन चीन से निकलकर दुनिया में तहलका मचाने वाला कोरोना वायरस ही क्यों न हो। बता दें कि मांगेराम पूर्व में सपा के टिकट पर गाजियाबाद से मेयर और सांसद का चुनाव लड़े चुके सुधन रावत के पिता हैं। सुधन रावत ने बताया कि उनके पिता के साथ ही उनका और उनके भाई विजय का परिवार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था। इनमें उनके पिता के साथ ही 15 माह की पोती भी है। सुधन, पिता, मांगेराम, पत्नी विभा, पुत्र वधु वान्या भतीजे अंशुमन के साथ यशोदा अस्पताल में तो उनके परिवार के कुछ सदस्य अपोलाे अस्पताल में भर्ती हुए। हल्के लक्षण होने पर चिकित्सकों की मदद से परिवार के कुछ सदस्य घर में भी क्वारंटाइन रहे। उपचार के बाद एक भतीजे को छोड़कर लगभग सभी लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। मांगेराम रावत ने उनका इलाज कर रहे वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. आरके मनी, डॉ. के के पांडे, डॉ. अर्जुन खन्ना और डॉ. अंकित सिन्हा की टीम एवं वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असित खन्ना एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एपी सिंह का भी ह्रदय से आभार व्यक्त किया।