हरदोई। मंत्री सुरेश खन्ना जी ने जिला कोषागार में डबल लाॅक के निरीक्षण में स्टाम्प पेपर अन्य अभिलेखों आदि को देखने के साथ बिलिंग रूम, बिल पासिंग रूम आदि का देखा तथा टीओ कंचन भारती को निर्देश दिये कि स्टाम्प पेपर एवं अन्य अभिलेखों का रख-रखाव ठीक रखे जाये और कार्याल में कोरोना के दृष्टिगत सेनेटाइजर कराने के साथ सफाई व्यवस्था चाक-चैबंद रखें। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने ब्लाक टड़ियावां के ग्राम गौराटंाडा में निर्माणधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज निर्माण के सभी कार्य गुणवत्ता परक, मानक के अनुरूप एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज की चारदिवारी के किनारों पर वृहद वृक्षारोपण करायें।
निरीक्षण के दौरान मा0 जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्टेªट, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
स्टाम्प पेपर एवं अन्य अभिलेखों का रख-रखाव ठीक रखें - मंत्री सुरेश खन्ना