लखनऊ। यूपी में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते योगी सरकार द्वारा घोषित की गयी दो दिवसीय लॉकडाउन से (शनिवार और रविवार) कोरोना से लड़ने के लिए लगाए गए साप्ताहिक प्रतिबंध का असर बाजारों और सड़कों पर दिखाई पड़ रहा है, प्रमुख राजमार्ग सन्नाटे में हैं। मेडिकल स्टोर, सब्जी व पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। प्रशासन ने लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सड़कों पर पुलिस का पहरा है और केवल आवश्यक सेवाओं से जुडे लोगों को ही बाहर निकलने की छूट दी जा रही है। शहर में हर चौराहे पर पुलिस तैनात की गयी है। एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिनों की बंदी का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
सप्ताह में दो दिवसीय लॉकडाउन से प्रदेशभर में पसरा सन्नाटा