सावन के पवित्र माह में शिवरात्रि पर शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

गाज़ियाबाद। सावन के पवित्र माह में शिवरात्रि के मौके पर हर हर महादेव के जयकारों से साथ शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में ही विधि विधान से पूजा कर जलाभिषेक किया। लोगों ने शिवरात्रि का व्रत रखा और दुनिया को कोरोना वायरस के संकट से मुक्त करने की प्रार्थना भी की।इस बार कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते कांवड़ यात्रा पर रोक थी। इसलिए ज्यादातर लोगों ने सावन में अपने घर पर ही भगवान शिव की पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इस लिहाज से मोहन नगर मंदिर रविवार को बंद रहा। केवल मंदिर समिति की ओर से ही जलाभिषेक किया गया। वहीं, कौशांबी के सेंट्रल पार्क स्थित सनातन धर्म मंदिर खुला रहा। पुलिस की मौजूदगी में पांच-पांच आदमी ही जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में प्रवेश किए। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं, ट्रांस हिंडन के अन्य छोटे मंदिर भी खुले रहे।