पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संडीला/हरदोई। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए आज संडीला कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी (एसडीएम)के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन ब्लाॅक अध्यक्ष इदरीस वारसी  के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर नेता व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि लाॅकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क व कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं। वहीं कांग्रेस पी सी सी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है।इस अवसर पर महताब अहमद पीसीसी सदस्य, ब्लाॅक अध्यक्ष कछौना संतराम राम वर्मा, नसीम वारसी, राशिद वारसी, मुरारी लाल, अरुणेश त्रिपाठी, व कार्यकर्ता मौजूद रहे।