मानव धर्म मंदिर,सन्त आश्रम में वृक्षारोपण

रेवाडी। मानव धर्म मंदिर,सन्त आश्रम में वृक्षारोपण के सुअवसर पर  महात्मा श्री अरुंधती बाई जी के तथा  श्रीमति दीपा भरद्वाज (डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसीडेंट ,BJP & lndependent Director ,Central Railside Warehouse Company Ltd ) इन दोनों  एवं मास्टर अमित एवं उनके स्टूडेंट पुनीत,मौनु,गुड्डू द्वारा  आश्रम परिसर एव हूडा बाई पास मेन रोड के किनारे सागौन ,अर्जुन,गुड़हल, कदम्ब,आवला, बेला ,केला, चमेली ,बेलपत्र के पौधे  कई पौधे रोपित किये। सभी पौधे मास्तर अमित जी और उनके इन स्टूडेंट बालको द्वारा आश्रम को दिये गये हैं । सभी पौधौ की देखभाल ,सुरक्षा बाई जी के निरिक्षण में की जायेगी।