लॉकडाउन के चलते नहीं खुल पाएंगी रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई की दुकानें

लखनऊ। लॉकडाउन के चलते इस बार रक्षाबंधन पर्व से पहले मिष्ठान की दुकानें नहीं खुल पाएंगी। ऐसे में परंपरा के निर्वहन में मिष्ठान का संकट होगा।इसलिए रक्षासूत्र बांधने के बाद या तो मुंह मीठा कराने की परंपरा के लिए कुछ और विकल्प तलाशने होंगे या फिर पहले से ही व्यवस्था करनी होगी। वजह कुछ और नहीं शनिवार और रविवार की होने वाला लॉकडाउन है। जाहिर है कि ऐसी दशा में मिष्ठान की दुकानों पर भी लॉकडाउन का लॉक होगा। हालांकि व्यापार संगठनों ने त्योहार पर मिष्ठान की दुकान खोले जाने की मांग शुरू कर दी है।लिहाजा दवा और राशन की तरह ही मानवीय और व्यवहारिक पक्ष को ध्यान में रखकर कारखाने में त्योहार से एक दिन पहले माल बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इससे त्योहार के दिन न केवल दुकानों पर भीड़ कम होगी बल्कि लोगों को मिठाई मिल जाएगी।व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर त्योहार के मौके पर राहत देने की मांग की गई है। रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई और बेकरी की दुकानें नियमों के साथ खोलने की अनुमति दी जाए जिससे लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर दिक्कतें न होने पाएं।