जनकल्याण समिति ने शहीदों के परिजनों को चैक के साथ शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

गाजियाबाद।कलैक्ट्रेट परिसर में सैनिक कार्यालय के सभागार में पूर्व सैनिक परिवार की ओर से कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर जनपद के कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह, शहीद चमन सिंह तथा शहीद ओम प्रकाश के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज नवयुवकों में सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा करने का जज्बा देखने को मिल रहा है। यह बहुत ही अच्छा संकेत है। कमांडर डॉ अशोक कुमार शर्मा ने शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट बी०सी०बंसल ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने कारगिल में शौर्य दिखा कर दुश्मन पाकिस्तान को जिस तरह पराजित किया वह इतिहास में सदा याद रखा जाएगा। कार्यक्रम में  कै०विकस गुप्ता चेयरमैन उ०प्र० कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), कमांडर डॉ ० अशोक शर्मा , एडवोकेट बी०सी०बंसल अध्यक्ष पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति (रजि०) ने श्रीमती चम्पा देवी माता शहीद सुरेन्द्र सिंह को 60 हजार का चैक श्रीमती राजकुमारी पत्नि शहीद ओम प्रकाश को 90हजार का चैक तथा श्रीमती शकुंतला देवी पत्नी शहीद चमन सिंह को 90 हजार का चैक के साथ शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ले० कर्नल विवेक सिंह , ऐड०बी०सी०बंसल, सचिव लक्ष्मण सिंह राठी, च़ौ०महिपाल सिंह, सूबेदार रणबीर सिंह, बृजमोहन वर्मा, कुलदीप सिरोही,अमर सिंह, एस पी सिंह, डी पी तिवारी, कुलदीप आदि ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए।