दो वर्षीय बच्चे का अपहरण कर मांगी लाखों की फिरौती, दो गिरफ्तार एक फरार

नोएडा। सर्फाबाद से दो वर्षीय बच्चे के अपहरण मामले में सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने चचेरे भाई पीयूष को गिरफ्तार किया है।आरोपित ने रुपये की लालच में आकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने साजिश में शामिल एक अन्य आरोपित जुबेर निवासी सदरपुर नोएडा सेक्टर 45 को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपित अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।सोमवार को सेक्टर-71 स्थित सर्फाबाद गांव निवासी संदीप कुमार के दो वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लाखों रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। स्वजन ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी।इसके कुछ ही देर बाद आरोपित सेक्टर-72 स्थित एक ग्रीन पार्क की बेल्ट में बच्चे को छोड़कर फरार हो गए थे। सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे को सकुशल बरामद कर स्वजन को सौंपा था।आरोप है कि महिला का सपोर्ट एक अन्य व्यक्ति भी कर रहा है जो खुद को मीडियाकर्मी बताता है, वह प्रबंधक को धमकी भरे फोन करता है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।