हरदोई। डा0,श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर आशीष अग्रवाल निदेशक पैकफेड व सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ट ने अपने बूथ पर वृक्षारोपण किया व डा0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह चंदू जी,पंकज उर्फ नंदू जी,व क्षेत्र पंचायत सदस्य कलौली,आशीष सिंह ,मुकेश सिंह,पवन शर्मा जी, बबलू सिंह,सत्यम सिंह,रानू सिंह,मुकेश मामा जी,कल्लू सिंह ,लवकुश कुकुही,रहीम,कप्तान, सण्डीला विधायक प्रतिनिधि सिद्धि पाल सिद्धू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डॉ श्याम प्रसाद की जयंती पर किये पौधारोपण