चौकी प्रभारी ने चोरी को बताया फर्जी, पीड़ित सहित भाजपाइयों ने घेरी चौकी

गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक में अपराधियों ने 28 जुलाई की रात प्रमोद तिवारी के परिवार को बेहोश कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया।अभय खंड चौकी का भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों ने शुक्रवार को घेराव कर प्रदर्शन किया और चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की। चौकी प्रभारी उदयवीर ने इस घटना को संदिग्ध बताया था। पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। इससे लोगों में आक्रोश है। घटनाक्रम के मुताबिक 28 जुलाई की रात प्रमोद तिवारी के दरवाजे की जाली काटकर चोर अंदर से घुस गए। इसके बाद प्रमोद, उनकी पत्नी और बेटी को बेहोश कर छह लाख रुपये के गहने और 65 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। 29 की सुबह पीड़ितों ने इंदिरापुरम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। चौकी प्रभारी से घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि परिवार अंदर सो रहा था तो चोरी कैसे हो सकती है।उन्हें घटना संदिग्ध लग रही थी।पीड़ित प्रमोद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा। कुछ अन्य नाम भी मिले थे। पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की। इससे अन्य आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती। प्रमोद का कहना है कि घर के पास पार्क में घर से चोरी हुआ एक बैग, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हो गए थे। घर में चोरी के बाद से उनकी पत्नी रीना सदमे में हैं। बुधवार रात रीना को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस का कार्यप्रणाली से गुस्साए लोगों ने बृहस्पतिवार को चौकी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। लोगों ने चौकी प्रभारी को हटाने की भी मांग की। इस दौरान आरएसएस के पदाधिकारी अविनाश,महेश नेगी, विमेलश, दिनेश गोला, रमेश, विनोद,सागर रावत, लक्ष्मी, उमेश, आशा, सरिता, विमला देवी, बीजेपी इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, महामंत्री उमा शंकर तोमर, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, गीता भट्ट, हरमीत बक्सी समेत सवा सौ लोग मौजूद रहे।