बुजुर्ग ज्योतिषाचार्य से सलाह शुल्क चुकाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठगे

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के अभय खंड-दो में रहने वाले बुजुर्ग ज्योतिषाचार्य सज्जन कुमार शर्मा से सलाह शुल्क चुकाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठग लिए।पीड़ित ने तीन आरोपितों के खिलाफ इंदिरापुरम थाना में रिपेार्ट दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। सज्जन कुमार शर्मा ने बताया है कि एक व्यक्ति ने ज्योतिष की सलाह के लिए उन्हें कॉल की।पेटीएम के माध्यम से उसे 21 सौ रुपये सलाह शुल्क चुकानी थी। उसने कहा कि पेटीएम की सुविधा उसके पास नहीं है। उसका दोस्त उन्हें कॉल कर एक वन टाइप पासवर्ड पूछेगा। उसे बताने पर उनके पेटीएम में सलाह शुल्क डाल देगा। उसकी बातों में आकर उन्होंने हामी भर दी। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक अन्य कॉल आई। उसने ओटीपी पूछा। उन्होंने उसे ओटीपी बताया। उसके बाद उनके बैंक खाता से 70 हजार रुपये निकल गए। उसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी ने आरोपित रामचरन व पवन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए बतादें,ठगों द्वारा भेजे गए लिंक को खोलकर पिन डालते ही उसके खाता में पैसे चले जाते हैं।मोबाइल पर किसी को बैंक खाता संबंधी गोपनीय जानकारी न दें।किसी को एप के जरिए भुगतान लेने पर पिन न डालें।