बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन कलाकार जगदीप का निधन

मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और कॉमेडियन जगदीप का निधन आज मुंबई के मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ख़ाक किया जाएगा। परिवार उनके अंतिम विदाई की तैयारियां कर रहा हैं। लगभग 60 दशक के शानदार करियर में जगदीप ने हिंदी सिनेमा में कई अहम भूमिकाएं और फ़िल्में कीं।रात क़रीब 8.30 बजे सबको रोता हुआ छोड़कर चले गये। 81 साल के जगदीप को उम्र की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। वेबसाइट टाइम्स नाऊ के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार दोपहर को किया जाएगा।