नई दिल्ली। करोना महामारी के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में मिशन एजुकेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से मिशन एजुकेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 06 अगस्त 2020 को शाम 7:00 बजे किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में 12 से 15 साल तक के बच्चे निशुल्क भाग ले सकते है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई जाएगी ।
प्रतियोगिता में 3 विजेता प्रत्येक राज्य से चुने जाएंगे तथा विजेताओं को उपहार उन्हीं के घर कोरियर करके पहुंचाया जाएगा, इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रत्येक बच्चे को ई-सर्टिफ़िकेट ईमेल या वॉट्सएप के द्वारा ऑनलाइन भेजा जाएगा ।
प्रतियोगिता में हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर पर २० प्रश्न होंगे। प्रतियोगिता का समय २० मिनट होगा तथा २० मिनट के बाद प्रश्नोत्तरी स्वचलित रूप से जमा हो जाएगी। प्रतियोगिता के विजेता दिए गए समय अवधि के भीतर उच्चतम स्कोर के साथ क्विज को सबसे कम समय में प्रस्तुत करने वाले होंगे।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए -:
missioneducation.manavdharam.org/me/add_quiz_registration.php
उपरोक्त लिंक पर जाकर फॉर्म भरे। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 है।
अधिक जानकारी के लिए आप संस्था के फेसबुक पेज पर या नीचे दिए गए उपरोक्त नंबर, ईमेल पर संपर्क कर सकते है ।
Phone No - 8130282522 & 9540868487
Email - missioneducation.manavdharam@gmail.com
Facebook page - https://www.facebook.com/TheMissionEducation