अमिताभ बच्चन सहित अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव, नानावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुम्बई।अमिताभ बच्चन सहित अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव, नानावती अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर, जानकारी के मुताबिक अमिताभ के अलावा अभिषेक ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि वो भी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं दूसरी ओर बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट की जानकारी रविवार को मिलेगी।
इस बात की जानकारी देते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'आज मैंने और मेरे पिता दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं।वही दूसरी तरफ दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के बंगले को भी सील कर दिया गया हैें। खबर है कि रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ट कोरोना पॉजिटिव निकला हैें, जिसके बाद बीएमसी ने रेखा के बंगले को सील कर दिया हैं। बांद्रा बैंडस्‍टैंड स्थित उनके बंगले पर बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का नोटिस लगा दिया है।