अभिनेता सुशांत सिंह के सुसाइड पर, सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को सीबीआई जांच के लिए लिखा पत्र

नई दिल्ली।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर सुसाइड कर ली थी जिसके बाद से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की जा रही है।अब तक सुशांत के फैंस और कुछ सेलेब्रिटीज़ मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, मगर अब राजनीतिक हलकों से भी सुशांत के केस की सीबीआई जांच की मांग की जाने लगी है।सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले को लेकर सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।साथ ही अभिनेता शेखर सुमन ने इन दोनों पत्रों को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर भी किया। बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर सुसाइड कर ली थी, जिसके बाद से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की जा रही है। ख़ास बात यह है कि अब तक की पुलिस जांच में किसी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरने की वजह दम घुटना आयी थी। अपराध स्थल का मुआयना करने पर भी पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे किसी षड्यंत्र का संदेह हो। पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत के यहां से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार भी सीबाई जाँच केलिये तैयार हैं।