विरोधियों से पीडि़त युवक ने फेसबुक पर डाली मकान बिकाऊ की पोस्ट, एसओ ने धमकाकर दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी

अमेठी।  विरोधियों से पीडि़त युवक ने मकान पर यह मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है। इसी के साथ फेसबुक पर पोस्ट डालकर डर की बात कहते हुए मकान बेचकर कही अन्यत्र जाने की बात लिखी है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक को ही धमकाकर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दे डाली।


कोतवाली के सैदापुर गांव में उत्कर्ष द्विवेदी के परिवार वालो से गांव के ही सम्प्रदाय विशेष के कुछ लोगों से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताते है कि जिस पर विपक्ष के लोगों ने पहले दोनों भाइयों की पिटाई की। आरोप है शिकायत करने पर पिता अनिल द्विवेदी को रात भर लॉकअप में रखकर पुलिस ने पीडि़त पर ही निरोधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद दंबगों ने पीडि़त के घर पर पत्थरबाजी करते हुए कुछ इस कदर दबाव बना दिया है कि परिवार के लोगो ने घर के सामने मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है। पीडि़त के मुताबिक पत्थरबाजी करते  हुए पंद्रह दिन हो गए है। वे लोग मुझे डराने की बराबर कोशिश करते रहते है। हम लोग अपना घर बेचकर किसी सुरक्षित जगह जाना चाहते हैंं।मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो अमेठी कोतवाल ने उत्कर्ष के नंबर पर फोन किया। न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दे डाली। वहीं सीओ पीयूष कांत राय ने कहाकि ऐसी कोई बात नहीं है। पुराना विवाद है। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई भी की है।  एसपी डॉ ख्‍यात‍ि गर्ग ने बताया क‍ि घटना पुरानी है।