गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम नीति खंड क्षेत्र में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का मामला सामने प्रकाश में आया है। स्थानीय निवासी ने इसकी इंदिरापुरम थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय निवासी ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में दो स्पा सेंटर लॉकडाउन के दौरान भी चल रहे हैं। इनमें देह व्यापार हो रहा है। इसकी कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जांच के नाम पर पुलिस ने खानापूर्ति की। लॉकडाउन के दौरान देह व्यापार और खतरनाक हो सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव का खतरा बना है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया है कि जांच कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार