गाजियाबाद। जिला अध्यक्ष जिला कृष्णा नगर सेवादल कांग्रेस कमेटी की सिमरन कौर व डिंपल सिंह ( जिला सचिव जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी ) लगातार 27 मार्च से लेकर अब तक जरूरतमंदों को घर-घर जाकर राशन और मास्क देते हुए, लोगों की सेवा करने से कभी अपने को पीछे नहीं किया। सिमरन जी अपने क्षेत्र व बाहर दूसरे क्षेत्रों से आए जरूरतमंद परिवार को राशन उपलब्ध कराया। झिलमिल कॉलोनी, से आए जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराते हुए सिमरन कौर ने कहा कि जैसा कि अब 8 जून को लॉकडाउन पूरे देश में खुल जाएगा । हम अपने राशन बांटने का समापन भी 8 जून को कर दिया था। पर किसी जरूरतमंद को अगर फिर भी उस के बाद भी जरूरत पड़ती है तो उसकी सेवा के लिए हम हमेशा तत्पर पर है और रहेंगे।
सिमरन कौर व डिंपल सिंह ने जरूरतमंद परिवार को राशन उपलब्ध कराया