श्री हंस इंटर कॉलेज के छात्र ललित सिंह ने इंटर मे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के छात्र ललित सिंह ने इंटर मे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुरादनगर का नाम रोशन किया है। श्री हंस इंटर कॉलेज के छात्र ललित सिंह पुत्र श्री शशिकांत निवासी मुरादनगर ने इंटर विज्ञान वर्ग में 86.6% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान पाकर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है। एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि ललित सिंह ने हाई स्कूल में जिले में पांचवें स्थान पर आकर जिले के टॉप 10 में जगह बनाई थी इसके लिए वह माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी लखनऊ में सम्मानित हो चुका है। ललित सिंह ने अपनी इस उपलब्धि पर अपने प्रधानाचार्य व गुरुजनों को श्रेय दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर ने छात्र ललित सिंह व उसके परिवार को बधाई दी तथा आशीर्वाद दिया कि भविष्य में ललित सिंह एक उच्च पद पर आसीन होकर विद्यालय व मुरादनगर कस्बे का नाम रोशन करें। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर हाई स्कूल का रिजल्ट 97.2% इंटर का रिजल्ट 94.8% रहा। आनन्द धारा परिवार की तरफ से ललित सिंह को बहुत बधाई व् शुभकामनायें।