पेटीएम में सेंध लगाकर साइबर ठगों ने उड़ाई 23,317/- की रकम


 गाजियाबाद।  गीता मित्तल, निवासी -नई पंचवटी,के पेटीएम सेंध में लगाकर साइबर ठगों ने 23,317/- की रकम उड़ाई। उक्त ठगी की सूचना पेटीएम तथा साइबर क्राइम में दर्ज कराई गई, जिसका अभी तक कोई निस्तारण नही हुआ है। ऐसे मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है, इसके बावजूद पुलिस कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही है। कई लोगों की शिकायत पुलिस के संज्ञान में है। अधिवक्ता एवं पीड़िता के पति श्री अवधेश मित्तल के कथनानुसार-इस प्रकार की घटना एवं ठगी में पेटीएम के कर्मचारियों की मिलीभगत से भी इंकार नही किया जा सकता। यह संज्ञेय अपराध है, जिस पर "अमानत में खयानत"  सम्बंधित भारतीय दंड संहिता के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही की जानी अपेक्षित है। परन्तु इस प्रकार के साइबर ठगों पर कठोर कार्यवाही न किये जाने के फलस्वरूप इनके होंसले बुलंद हो रहे है। श्री मित्तल ने साइबर ठगों के साथ अन्य व्यक्तियों एवं पेटीएम के कर्मियों की मिलीभगत का भी गंभीर आरोप लगाया है।