पवार, देवड़ा ने लगाई लताड़, चीन को लेकर अपनों से घिरी कांग्रेस

नई दिल्ली।  चीन संग तनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बढ़े आरोप-प्रत्यारोप के बीच पहले एनसीपी प्रमुख शरद पंवार और फिर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के बयान से कांग्रेस अपनों के बीच ही घिर गई है। शरद पवार ने चीनी मोर्चे पर सरकार का साथ देने वाला बयान देते हुए कहा कि लद्दाख की घटना संवेदनशील है और इसे सरकार की नाकामी नहीं कह सकते। इसके बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने वाला बयान दे दिया। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब चीन के अतिक्रमण के खिलाफ राष्ट्रीय आवाज एक होनी चाहिए, तब उसकी जगह राजनीतिक कीचड़बाजी हो रही है। हम दुनिया में तमाशा बन गए हैं। चीन के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।"