इटावा।लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे हादसे में सहारनपुर में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की मौत हो गई। सहारनपुर में तैनात क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर कार में सवार होकर गाजियाबाद से अपनी ससुराल बिहार के सीवान जिले में जा रहे थे। कार में उनके साथ उनके ससुर कमलेश सिंह तथा चार अन्य लोग थे। इनकी तेज रफ्तार ब्रीजा कार इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 108 पर अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में छह लोग सवार थे। जिसमें चार लोग सुरक्षित बच गए।इंस्पेक्टर समरजीत सिंह (53) शुक्रवार को ससुर कमलेश सिंह (77), दो बेटों मानवेंद्र सिंह (26), सरवेंद्र सिंह (24), साले राजीव सिंह (35) व साले के पुत्र जीत सिंह (11) के साथ कार से गाजियाबाद से सीवान जा रहे थे। चैनल नंबर 108 पर इनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इनकी कार के पलटते ही सभी लोग उसमें फंस गए। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर यूपीडा की एंबुलेंस को बुलवाया गया। उन्हेंं सैफई मेडिकल यूनिवॢसटी में भर्ती कराया गया। जहां पर समरजीत सिंह व कमलेश सिंह की मौत हो गई। चार अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी स्थिति ठीक है। समरजीत सिंह मूल रूप से गोरखपुर के पटनाघाट थाना बड़हलगंज के मूल निवासी हैं, गाजियाबाद में 101/313 ज्ञानखंड इंदिरापुरम में परिवार के साथ रहते थे।
लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे हादसे में इंस्पेक्टर व उनके ससुर की मौत