गाजियाबाद। जनपद के कुशल जिलाधिकारी श्रीमान अजय शंकर पांडे को कोरोना योद्धा के रूप में संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा लाखों प्रवासी मजदूरों को अतिथि देवो भव के रुप में जनपद गाजियाबाद के नाम मैं वृद्धि करके उनके घरों को सुरक्षित भेजने तथा नोएडा दिल्ली मेरठ जैसे अति संक्रमित क्षेत्रों से घिरा होने के बावजूद कोरोना से जनपद को सुरक्षित रखने तथा कोरना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य होने में वृद्धि कराने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी में वृद्धि करने की होम्योपैथिक की दवाई संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा भेंट की गई। संयुक्त व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी श्रीमान अजय शंकर पांडे को लंबी आयु की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सदैव की तरह संयुक्त व्यापार मंडल ने अपने सहयोग की पेशकश की। इस अवसर पर जिला चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल पंडित अशोक भारतीय , अमित कुमार वर्मा, राजेश वर्मा, महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी को कोरोना योद्धा के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया