दिल्ली में अब दूसरे राज्यों के मरीज करा सकेंगे इलाज, LG ने पलटा मुख्यमंत्री का फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब दूसरे राज्यों के मरीज भी उपचार करा सकेंगे। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले को पलट दिया है। एलजी ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। नए आदेश के तहत दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अब सभी लोग इलाज करा सकेंगे। 


 एलजी के इस आदेश पर केजरीवाल सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि केजरीवाल का फैसला पटलने के बाद अब एक बार फिर से एलजी और दिल्ली सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। एलजी के नए आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद समेत अन्य संबंधित लोगों को भेज दिया गया है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर केजरीवाल कैबिनेट के फैसले को चुनौती दी गई। याचिकाकर्ता का कहना है कि केजरीवाल सरकार के आदेश मानवता के खिलाफ है। जबकि भाजपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली कैबिनेट के फैसले की कड़ी निंदा की थी। बता दें कि डॉ. महेश वर्मा की कमेटी की सिफारिशों के बाद रविवार को केजरीवाल कैबिनेट में फैसला लिया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों और यहां के निजी अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का इलाज होगा। वहीं केंद्र सरकार के अस्पतालों में देशभर के लोग इलाज करा सकते हैं। यह व्यवस्था कोरोना काल तक लागू रहेगी।