नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है। संक्रमण से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में 1,49,348 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण है वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 20 हजार के पार,मृतक संख्या 9,195