गाज़ियाबाद। अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने मीर पुर हिन्दू गाँव मे processing plant के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया और कर्मचारियो से तेज गति से निर्माण कार्य करने को कहा।अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि गुणवत्ता यक्त,प्रदूषण मुक्त,रोजगार व खाद युक्त processing plant बनाना सरकार का लक्ष्य है जिससे किसानो को गुमराह करने वाले भी इस प्लांट को देखकर कहे कि हम बिना वजह ही कार्य को रुकवाने का प्रयास कर रहे थे जबकि इससे किसानों को बहुत लाभ होगा कयोंकि ये प्लांट आधुनिक तकनीकी से लेस होगा जिससे प्रदूषण बिल्कुल नहीं होगा और इलाके का विकास होगा।
अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने मीर पुर के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया