मानव उत्थान सेवा समिति के 'कल्याण आश्रम' द्वारा "सफाई कर्मी करोना योद्धाओ का सम्मान

सहारनपुर। मानव उत्थान सेवा समिति के 'कल्याण आश्रम' द्वारा "सफाई कर्मी करोना योद्धाओ का सम्मान किया" । संस्था के प्रभारी महात्मा आराधना बाई जी ने  बताया कि इस विकट परिस्तिथि में जब सब लोग अपने घरों के अंदर थे उस समय पर अपनी चिंता न करते हुए इन सफाई कर्मियो ने पूरे सहारनपुर को स्वछ रखकर गंदगी से बीमारी के फैलने से बचाया ये भी करोना से लड़ने वाले योद्धा है अतः आज आज संस्था द्वारा श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से इन सभी योद्धाओ को सम्मानित किया । आश्रम द्वारा सभी सफाई कर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा  माला पहनाकर पटका पहनाकर भोजन प्रसाद कराया गया ।


इस सेवा कार्य मे आश्रम प्रभारी महात्मा आराधना  बाई जी के साथ राधिका बाई जी शांता बाई जी आश्रम प्रधान ईश्वर सिंह जिला सचिव त्रिलोक चंद गुप्ता जी राजपाल जी अधिवक्ता मांगेराम जी पंकज जी  उपदेष अग्रवाल  सोनू सैनी सचिन  सैनी प्रेमलता जी सोनू चौधरी सुदामा राजकमल  जी आदि का विशेष योगदान रहा।