गाज़ियाबाद। हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित अभियान नमस्ते की सेवाओं को सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के कोरोना काल में चल रहे चुनौतीपूर्ण आह्वाहन रूपी हवन कुंड में डाली जा रही आहुति बताया ।कोरोना संकट के चलते योगी आदित्यनाथ जी देश के सबसे प्रभावी व विजनरी मुख्यमंत्री साबित हुए हैं । अर्थव्यवस्था के पुनर्वास हेतु हम सब यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नीतियों के साथ खड़े हैं । गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने में उन्होंने अपने साथ सहयोगी के रूप में समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा,डॉ० अंजू सक्सेना , वरुणा अय्यर , जगदीश विज ,नरेश ढींगरा , अमन पाहवा का आभार व्यक्त किया ।
गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राशन पहुँचाया