गाज़ियाबाद l हनुमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मधुबन बापूधाम गोविन्दपुरम में जीडीए के कुछ कर्मचारियों द्वारा अवैध निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है lउन्होंने बताया कि फ्लैटों के आगे पिलर लगा कर लैंटर डाले जा रहे हैं, फ्लैटों की दीवारों को तोड़कर बड़े गेट लगाकर उनमें दुकाने बनाई जा रही हैं फ्लैटों के आगे चबूतरे बनाये जा रहे हैं तथा जो पेड़ बाधक बनते हैं उन्हें काटा जाता हैं l
श्री चौधरी ने आगे बताया हनुमान सेना के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश कुमार ने सर्वे करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की हैं l इस सन्दर्भ में सभी जानकारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर दे दी गई है l उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यह अवैध निर्माण नहीं रुका तो हनुमान सेना धरना प्रदर्शन करेगी l