गाजियाबाद|रिलाइबल इन्स्टीटयूट्ऑफ मेनेजमेंन्ट टैक्नोलॉजी एन0 एच0 58 मोरटा अमर उजाला और जिलेट गार्ड स्पेशल केरियर डेवलपमेट और पर्सनैलिटी गूमिग ईवेंट जिसका नाम (सफलता अपनी मुट्ठी में) का आयोजन में किया। जिसमें बी0 बी0 ए0 और बि0 कॉम के छात्र छात्राओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विघार्थीयो में ज्ञान अर्जित करने के बारे में ओर उनके व्यक्त्तिव और आत्मविश्वास को कैंसे उत्पन्न किया जाऐ के बारे में विस्तार से बताया कि सफलता का असली राज आत्मविश्वास ही हैं। इस अवसर पर (मोटीवेटर) डॉ0 प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह पुरा कार्यक्रम तीन घंटे के समय अन्तराल में पूरा किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी विद्यालयों से अच्छे विघार्थीयो को निकाल कर उनकी अन्तिम प्रतियोगिता में चुना जाना हैं। इन विघार्थीयों को सीधे अच्छी-अच्छी कम्पनियों में रोजगार का अवसर प्रदान करेगी।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री अनुज गोयल ने कहा कि इस तरीके के आयोजनो से शैक्षिक विकास के साथ-साथ बौधिक विकास भी होता हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि यही से विघार्थियो को रोजगार का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। उन्होने विघार्थीयों से कहा कि इस तरीके के आयोजनों में बढ चढकर हिस्सा लिया करे। जिससे उनका आत्मविश्वास अधिक से अधिक कम समय में ज्यादा से ज्यादा बढ सके। संस्थान की निर्देशिका श्रीमति पूनम गोयल ने कम्पनी से आए सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा। कि इन्होने रिलाइबल इन्स्टीट्यूट को इस अवसर का लाभ प्रदान किया। उसके प्रति रिलाइबल परिवार हमेशा उनका आभार व्यक्त करेंगा। उन्होने आगे कहा कि यहाँ के विघार्थीयो से जिस तरीके से तरह-तरह के प्रश्न की बौछार की गई। जिसका उत्तर उन्होने बहुत ही सरल शब्दो में दिया। इसके लिए उन्होने विघार्थीयो से हमेशा आगे बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि आधुनिक युग में विघार्थीयो को तरह तरह की चुनौतियो का सामना करना पडता हैं। जो व्यक्ति चुनौतियो का सामना सहजता से कर लेता हैं, सफलता उसके कदम चूमती हैं। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा विघार्थीयों सरटिफिकेट भी प्रदान किये गये। राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम का समाप्त किया गया। जिसमें बी0 बी0 ए0 और बि0 कॉम के छात्र छात्राओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विघार्थीयो में ज्ञान अर्जित करने के बारे में ओर उनके व्यक्त्तिव और आत्मविश्वास को कैंसे उत्पन्न किया जाऐ के बारे में विस्तार से बताया कि सफलता का असली राज आत्मविश्वास ही हैं। इस अवसर पर (मोटीवेटर) डॉ0 प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह पुरा कार्यक्रम तीन घंटे के समय अन्तराल में पूरा किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी विद्यालयों से अच्छे विघार्थीयो को निकाल कर उनकी अन्तिम प्रतियोगिता में चुना जाना हैं। इन विघार्थीयों को सीधे अच्छी-अच्छी कम्पनियों में रोजगार का अवसर प्रदान करेगी। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री अनुज गोयल ने कहा कि इस तरीके के आयोजनो से शैक्षिक विकास के साथ-साथ बौधिक विकास भी होता हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि यही से विघार्थियो को रोजगार का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। उन्होने विघार्थीयों से कहा कि इस तरीके के आयोजनों में बढ चढकर हिस्सा लिया करे। जिससे उनका आत्मविश्वास अधिक से अधिक कम समय में ज्यादा से ज्यादा बढ सके। संस्थान की निर्देशिका श्रीमति पूनम गोयल ने कम्पनी से आए सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा। कि इन्होने रिलाइबल इन्स्टीट्यूट को इस अवसर का लाभ प्रदान किया। उसके प्रति रिलाइबल परिवार हमेशा उनका आभार व्यक्त करेंगा। उन्होने आगे कहा कि यहाँ के विघार्थीयो से जिस तरीके से तरह-तरह के प्रश्न की बौछार की गई। जिसका उत्तर उन्होने बहुत ही सरल शब्दो में दिया। इसके लिए उन्होने विघार्थीयो से हमेशा आगे बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि आधुनिक युग में विघार्थीयो को तरह तरह की चुनौतियो का सामना करना पडता हैं। जो व्यक्ति चुनौतियो का सामना सहजता से कर लेता हैं, सफलता उसके कदम चूमती हैं। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा विघार्थीयों सरटिफिकेट भी प्रदान किये गये। राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम का समाप्त किया गया।