गाजियाबाद!
स्थानीय पटेल नगर-सेकेण्ड में एक येसटीन्स एकेडमी स्कूल में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में (मिशन एजुकेशन) के तहत समिति के युवा कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरतमंद बच्चों की पाठ्य सामग्री से मदद करने हेतु एक दान पेटी लगाई गई। जिसमे स्कूल के प्रबंधक- श्री नवीन गौतम जी ने बड़े ही उत्साह के साथ दान पेटी लगाने की अनुमति दी तथा संस्था के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आप इस प्रकार के सामाजिक कार्य जब भी करेंगे तो मैं आपकी हर सम्भव सहयोग करूँगा। इस मौके पर मिशन एजुकेशन के युवा कार्यकर्ताओं में सविता यादव, हिमान्शु पाल,मेहन्द्र कुमार ,पवन शर्मा, अरुण कुमार व शिवेश शर्मा उपस्थित रहे।