डॉक्टर अमित कुमार ने शिवरात्रि के शुभ अवसर पर पीपल के पत्ते पर भगवान शिव का कलात्मक चित्र बनाया है

गाज़ियाबाद। गंग नहर पर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कला अध्यापक  व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने शिवरात्रि के शुभ अवसर पर पीपल के पत्ते पर भगवान शिव का कलात्मक चित्र बनाया है।

 इस चित्र के माध्यम से डॉ अमित कुमार ने देश के सभी नागरिकों को शिवरात्रि की बधाई दी तथा भगवान शिव से प्रार्थना की कि देश में सत्य ,अहिंसा का माहौल बना रहे। व आपसी प्रेम व शांति कायम रहे। डॉ अमित कुमार ने हिंदू धर्म में पीपल के पत्ते के महत्व को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव का चित्र पीपल के पत्ते पर बनाया है। 

उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को वृक्षों का राजा माना गया है ।हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ में सभी देवी देवताओं और पितरों का वास होता है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार पीपल का पेड़ भगवान विष्णु का जीवन और पूर्णतया मूर्तिमान स्वरूप माना गया है। चित्र में भगवान शिव का चित्र एक्रेलिक रंगों से बनाया गया है भगवान शिव के चेहरे पर विभिन्न प्रकार के कलर की छाया देख सकते हैं ।जो भगवान शिव की शक्ति व तेज का प्रतीक है ।शरीर पर आभूषण के रूप में नाग देवता को बनाया गया है तथा सिर पर चंद्रमा को चित्रित किया गया है ।कथा के अनुसार विषपान के प्रभाव से शंकर जी का शरीर अत्यधिक गर्म होने लगा था ।तब चंद्र सहित अन्य देवताओं ने प्रार्थना की कि वह अपने शीश पर चंद्र को धारण करें ताकि उनके शरीर में शीतलता बनी रहे ।श्वेत चंद्रमा को बहुत शीतल माना जाता है जो पूरी सृष्टि को शीतलता प्रदान करता है।डॉ अमित कुमार का नाम चित्रकला के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है तथा अब तक वह पीपल के पत्ते पर विभिन्न देवी देवताओं व सुंदर प्राकृतिक चित्र बना चुके हैं।  वर्तमान में डॉ अमित कुमार एनसीसी ऑफिसर के पद पर रहकर एनसीसी कैडेट को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं ।जिससे कि भविष्य में यही कैडेट राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।