गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कारगिल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कारगिल दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने 35 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पीयूष कुमार सिंह के आदेश अनुसार 'एनवायरमेंट क्लब' के संस्थापक सावन कनौजिया के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
26 जुलाई 1999 को हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के तमाम जवानों और अधिकारियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए कारगिल दिवस मनाया जाता है। यह प्रोग्राम कारगिल दिवस की 26 वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ। जिसमें एनसीसी कैडेट ने रैली निकालकर रगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। कारगिल दिवस पर लगभग 50 पौधे शहीदों के नाम पर विद्यालय प्रांगण में लगाए ।इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने सभी एनसी कैडेट को संबोधित किया तथा शहीदों की शहादत त्याग व बलिदान को याद दिलाया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा भारत माता की जय व कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के नाम के जयकारे लगाए व कारगिल में शहीद सैनिकों की याद में नीम जामुन अमरूद आंवला आदि के लगभग 50 पौधे लगाए जिसमें पर्यावरण को सुधारने में कार्य करने वाले ' एनवायरमेंट क्लब' की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ,एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार, संजीव कुमार ,एनवायरमेंट क्लब गाजियाबाद के संस्थापक सावन कनौजिया, विशाल जया ,अरुण, उत्कर्ष ,काजल, रोहित ,परवेज, मोहित ,सचिन ,रेनू, प्रिया ,आदित्य ,हरकीरत आदि लोग उपस्थित रहे।