नई दिल्ली। भारत के आयोडीन मैन के रूप में विख्यात भारत सरकार के पद्मश्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित डॉ चंद्रकांत पांडव ने नमो गंगे के 7 वें इंटरनैशनल हेल्थ ऐंड वेलनेस एक्सपो-2024 के लिए अपनी शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहने की बात कही है।
यह कार्यक्रम 29-31 अगस्त 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख डॉक्टर, व स्वास्थ्य जगत के प्रमुख व्यक्ति, संस्था उनके सीईओ मंत्रालयों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
डॉ पांडव डब्लूएचओ, यूनिसेफ के सलाहकार रहे हैं 60 से अधिक देशों की यात्रा की है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में लंबे समय तक अपनी सेवा दी है। उन्होंने भारत में नमक के आयोडीनीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस कारण इन्हें भारत का आयोडीन मैंन की उपाधि से नवाजा गया है।