सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से मीठे शरबत प्याऊ का शुभारंभ

 गाज़ियाबाद। बृहस्पतिवार को विजयनगर बाईपास मानव उत्थान सेवा समिति गाज़ियाबाद के तत्वावधान व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से मीठे शरबत प्याऊ का शुभारंभ महात्मा श्री दीपांजलि बाईं जी के द्वारा समय 11:00 बजे हुआ।  

मीठे शरबत प्याऊ समय 3:00दोपहर तक समापन हुआ लगभग 1800 लोग ने मीठा शरबत पिया।

 विजयनगर बाईपास प्याऊ में सेवा में श्री राम नरेश जी , श्री मूलचंद पाल, श्री राम कुमार यादव जी ‌, श्री बाबूलाल जी , श्री कांता प्रसाद श्री हुसैन सिंह चौधरी श्री राम नरेश राहुल विहार वाले श्री देवता दिन प्रेमी  श्री अनिल कुमार अन्य सहयोगी के साथ प्याऊ कि सेवा में सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।