अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेषान, बिजलीघर पर प्रदर्शन

मुरादनगर(मनीष गोयल)। भीषण गर्मी के समय नगर में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति में परेशानी को लेकर नगरवासी अत्यंत परेशान है।

सैकड़ो की संख्या में लोगों ने मंगलवार रात्रि बिजलीघर पर धरना दिया। लोगों का कहना था कि पिछले तीन दिन से बिजली की आपूर्ति अत्यंत खराब है। शिकायत करने पर एसडीओ अथवा एक्सईएन कोई भी फोन नहीं उठाते, जिसके कारण समस्या का समाधान नहीं होता। आपूर्ति में परेशानी से नगरवासी अत्यंत त्रस्त हैं। बिजली में लाइन के सुधार के लिए आवश्यक उपकरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए थे जिन्हें जनवरी फरवरी में लगाया जाना था। नगर में विद्युत की लाइनों की स्थिति बहुत खराब है। एडवोकेट उपेंद्र त्यागी ने बताया उखलारसी के पास स्थित ट्रांसफार्मर का तार टूट गया था। इससे बिजली काफी समय के लिए बंद हो गई किसी तरह से वह ठीक कराया गया तो उसका न्यूट्रल वाला तार फिर टूट गया। नगर वासी पिछले काफी दिनों से अघोषित विद्युत आपूर्ति को लेकर अत्यंत परेशान है। जिसके कारण रात्रि में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने विद्युत उपस्थान पर धरना दिया। लोगों ने बताया की सूचना के बाद भी कोई अधिकारी उन्हें नहीं मिला और जो थे वह अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत आपूर्ति की घोषणा सरकार से की जाती रही है, लेकिन विभागीय अधिकारी की उपेक्षा के चलते आपूर्ति बाधित हो रही है।