पार्षद के प्रयासों से गांव रईसपुर में आई•जी•एल• गैस लाईन का शुभारम्भ

 संवाददाता - पवन शर्मा 

गाजियाबाद। गांव रईसपुर स्थित चौधरी चरण सिंह चौक पर वार्ड-53 के पार्षद प्रतिनिधि राज कुमार चौधरी एवं गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता आदरणीय श्री रामपाल चौधरी जी द्वारा नारियल फोड़कर आई•जी•एल• गैस लाइन का शुभारम्भ किया गया।

इस मोके पर पार्षद पति राजकुमार जी ने आई•जी•एल• गैस का लोगों को महत्व बताया कि इससे हमे सुरक्षा के साथ साथ आर्थिक रूप से भी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जो एल•पी•जी• गैस हमे 75रू किलो मिलती है, वहीं आई•जी•एल गैस हमे 48रु किलो के हिसाब से मिलेगी। इसलिए आई•जी•एल• गैस कनेक्शन के लिए आप सभी लोग जरूकता के साथ अधिक से अधिक संख्या में आज ही अपने दस्तावेजों द्वारा पंजीकरण कराएँ। 

इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को लड्डूओं से मुँह मीठा कराया। इसी कड़ी में आई•जी•एल गैस का एक केनोपी कैंप भी लगाया गया जिसमें आई•जी•एल• गैस के सुपरवाइजर श्री राशिद खान जी, राबिया जी, श्रीमती सुनीता जी, श्रीमती भारती जी, श्रीमती सुमन जी, अर्जुन जी, राकेश जी, प्रदीप जी, विजय जी, लुमान जी, साहिल जी, अनम जी, शिफा जी, तोसिफ जी आदि सदस्यों ने नगर वासियों का पंजीकरण का कार्य किया। इसी के साथ शुभारम्भ कार्यक्रम में भारतीय किसान मोर्चा मंत्री राज नगर मंडल श्री राकेश चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता श्री प्रशांत यादव, श्री नरेंद्र चौधरी, श्री कंवर पाल सिंह, श्री सौरभ अरोड़ा, रईसपुर सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री रब्बा चौधरी, श्री राजीव धीर, श्री अनिल चौधरी,  श्री राजेंद्र जी, श्री बब्बू भैया जी, श्री उमेश चौधरी जी, एडवोकेट श्री कुलदीप चौधरी जी, श्री गोलू प्रधान जी, श्री अंकुर चौधरी जी,श्री पप्पू चौधरी साथ ही गांव के गणमान्य नागरिकों साहित भाजपा कार्यकताओं की उपस्थिति रही।