आईआईएमटी नोएडा अयोजित कार्यक्रम में अश्वनी शर्मा को मिला राष्ट्रीय एकलव्यम् समाजसेवी सम्मान

नोएडा। सोशल थिंक टैंक एवं अखण्ड भारत मिशन के संस्थापक अश्वनी शर्मा कई वर्षों से समाज के लिए विविध योगदान देते आ रहे हैं, मेधावी छात्रों को शिक्षा में सहायता, निर्धन कन्याओ की शादी, समाज में युवा एवं बच्चों में राष्ट्रवादी भावना जागरण के कामों में हमेशा अश्वनी शर्मा को देखा जाता है, अभी जनवरी माह में ही अश्वनी शर्मा द्वारा आयोजित गाजियाबाद मैराथन 2024 में देश भर से हजारों प्रतिभागी शामिल हुए जो रन फोर अखंड भारत के वृहद राष्ट्रवादी उद्देश्य के साथ दौडे। 

अश्वनी शर्मा के समाज के प्रति कार्यों को आईआईएमटी नोएडा कोलेज में अयोजित कार्यक्रम मे यशपाल शर्मा (बॉलीवुड अभिनेता/निदेशक/कवि) एवं मशहूर पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय कवि राज कौशिक द्वारा राष्ट्रीय एकलव्यम् समाजसेवी सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया। अश्वनी शर्मा जी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की जरूरत है, अच्छी शिक्षा जरूरतमंद योग्य छात्रो तक पहुंचनी चाहिए साथ ही राष्ट्रवाद को शिक्षा के माध्यम से बढ़ावा देना चाहिए और उनका अगला कदम इसी दिशा में होगा।