जीपीए के विवेक त्यागी ने 58 वी बार रक्तदान कर बचाई बच्ची की जान

गाजियाबाद। जीपीए की टीम जहाँ अग्रणी रूप से शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिये अहम लड़ाई लड़ रही है, वही टीम के लोग समाज सेवा करने में भी पीछे नही है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी ने बागपत के गांव से नोयडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती हुई बच्ची को अपने जीवन का 58 वी बार का रक्त दान करके उसकी जान बचाई। 

इससे पहले अभी 16-09-2023 को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में एक युवा को 57 वी बार रक्त दान कर उसकी जान बचाई थी अपने इस छोटे से जीवन काल मे विवेक त्यागी ने रक्त दान करके अनेको लोगों को जीवन दान दिया है विवेक त्यागी का कहना है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है। भगवान ने इस महान कार्य के लिये मुझे चुना है मेरा लक्ष्य है कि अपनी अंतिम सांस लेने से पहले में कम से कम 100 बार रक्त दान करने के लक्ष्य को प्राप्त करू।