गाजियाबाद। रतन एन्क्लेव स्थित ओमकारा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू शर्मा ने एक विज्ञान प्रदर्शनी एवं पेरेंट्स मीटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि एन०डी० आर० एफ०सेकेंड कमांड श्री सूर्य कुमार मौर्य जी ने स्कूल मे आकर श्री सुनील कुमार राय जी उप निरीक्षक व उ०प्र०पुलिस के हेड कांस्टेबल भगवान स्वरूप गौतम के साथ विज्ञान प्रदर्शनी का रिबन काट कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी लग्न मेहनत से बनाये प्रोजेक्ट जैसे- वैक्यूम क्लीनर, वाटर प्योरोफायर, कच्चा मकान आदि विभिन्न प्रोजेक्ट बना कर मुख्य अतिथियों व सभी अभिभावकों को दिखाया। इस अवसर पर अतिथि गणों ने बच्चों से जानकारी प्राप्त कर वार्ता की साथ ही सूर्य कुमार मौर्य जी ने सभी को कार्यक्रम की बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम स्कूल के निर्देशक श्री आर पी शर्मा जी, उप निर्देशक श्री अंकुर शर्मा जी व प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू शर्मा जी के दिशा-निर्देशन में किया गया। तथा सभी अविभावकों ने बच्चों की सुन्दर कला व मेहनत की प्रशंसा कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल के सभी स्टाफ और टीचर्स श्रीमती ज्योति, श्रीमती शिखा, श्रीमती दिशा, श्रीमती अंजली, श्रीमती पूजा, श्रीमती आरती, श्रीमती तनूजा, श्रीमती अंजू, श्रीमती कोमल व जैनस मैम ओर श्री शिवम सर ने भरपूर सहयोग दिया।