नई दिल्ली। 42 वें भारत अंर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत के सभी राज्यों की विकास योजनाओं व उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की स्टाल लगाई गई हैं। हॉल न० 10 में बूथ न० 1A में अरविंद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के लगभग 4 दर्जन से अधिक प्रोडक्ट की प्रदर्शनी व सेल की गई, जिसमें लोगों के अंदर प्रोडक्ट को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर श्री सुनील दत्त जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की 2 यूनिट है एक अलीगढ़ व दूसरी हापुड़ में है। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी लगभग 35 वर्ष पहले शुरू हुई थी।
आज कंपनी लगभग 50 प्रोडक्ट जिसमें कुछ ARLYS के नाम से भी प्रोडक्ट मार्किट में सेल कर रही है।कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट देशी घी है जो ब्रज मंडल के 25 हजार किसानों से सीधा दूध लेकर निर्माण कर रही है। 500 से अधिक सेल्स डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा 5 स्टेट उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश,दिल्ली एनसीआर व हरियाणा,राजस्थान में सप्लाई किया जाता है।
बूथ में लगभग 25 से 30 सेल्स प्रतिनिधि कार्यरत थे।
बूथ पर जनरल मैनेजर सुनील दत्त जी,डायरेक्टर गुलशन कुमार जी, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश सेल्स हैड कुलदीप जी,शंकर साहू जी,सेल्स हैड रवि कुमार जी,प्रमोद श्रीवास्तव जी,प्रेम सिंह भाटी जी आदि उपस्थित थे।