गाज़ियाबाद। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 52वी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलैटिक्स बालक वर्ग जो दिनांक 2 से 6-11-2023 तक केन्द्रीय विद्यालय आर. डी. एस. ओ. लखनऊ के तत्वाधान में साई सेंटर लखनऊ में आयोजित की गयी।
जिसमे आगरा संभाग के प्रतिभागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता मे केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर-24 नोएडा के राहुल कुमार ने 1500 मी. में प्रथम एवं 800 मीं में तृतीय एवं 6000 मी. में तृतीय स्थान प्राप्त कर केन्द्रीय विद्यालय आगरा संभाग का नाम गौर्वान्वित किया। तथा आगरा संभाग के इस एथलेटिक्स दल में कुल 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा इस दल का नेतृत्व आगरा संभाग के लिए अनुरक्षक एवं कोच के रूप में पारथ सिंह ,राजेन्द्र कुमार,प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र सिंह ,सी० एल० मीना ने किया।