गाज़ियाबाद। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व हिंदू धर्म में शौर्य जागरण के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद द्वारा 7 अक्टूबर को शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया, हजारों विश्व हिंदू परिषद सदस्यों और भगवान राम में आस्था रखने वालो ने अपनी उपस्थति दी और यात्रा एक सभा के रूप में भीमाबाई अम्बेडकर पार्क विजय नगर गाज़ियाबाद में एकत्रित हुई, विविध संगठन ने यात्रा और सभा में भाग लिया।
आर डब्ल्यू ए पाम रिजॉर्ट राजनगर एक्सटेंशन से संदीप शर्मा, महेंद्र भाटिया ने अनेक विहिप सदस्यों और पदाधिकारियो के साथ कार्यक्रम में शिरकत की जिसमे निखिल त्यागी,अश्वनी शर्मा, मीत तारिका, अनूप वार्ष्णेय, गौरव बिश्नोई, राजेश तिवारी, पवन द्विवेदी, आईपी गुप्ता, नरेश कौशिक, संतोष भारद्वाज आदि रहे।