शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, अच्छी शिक्षा की चमक चरित्र, संस्कार और कार्य में झलकती है - बीएसए ओ पी यादव

सोनू वर्मा

साहिबाबाद/ गाजियाबाद।  शिक्षकों का दायित्व और कर्तव्य सर्वोपरि है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और शिक्षा की अच्छी चमक चरित्र, संस्कार और कार्य में झलकती है।

 उक्त विचार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षक सम्मान समारोह में आए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

बीएसए साहिब श्री यादव ने कहा कि शिक्षक कुम्हार की तरह कच्चे घड़े के रूप में बच्चों को तैयार कर देश के विकास में अग्रणीय कार्य कर रहा। शिक्षक वह गरिमामय पद है, जो बड़े-बड़े अधिकारी, कर्मचारी, उद्योगपति को तैयार करता है और देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाता है।

बीएसए ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों में कार्य के प्रति दृढ़ता और शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत से  कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित करता है।

 इस मौके पर जिला समन्वयक अधिकारी पवन भाटी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक विकास होना आज का मुख्य केंद्र बिंदु है। हम टेक्निकल युग में आगे तो बढ़ रहे हैं, लेकिन बच्चों को मूलभूत शिक्षा, संस्कार, चरित्र देने में शिक्षकों का बहुत बड़ा महत्व है। क्योंकि टेक्निकल शिक्षा  कभी भी चौमुखी विकास की दिशा तय नहीं कर सकती। उन्होंने सभी स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह बच्चों के अंदर मानवता और मां पिता के प्रति श्रद्धा का भाव जाग्रत करे। ताकि वृद्ध आश्रमों की संख्या कम की जा सके।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर शिखा रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी को मिलकर शिक्षा को आगे बढ़ाने, हर व्यक्ति तक गरिमा में शिक्षा पहचाने तथा सभी बच्चों को शिक्षित करने के लिए कार्य करना चाहिए तभी देश का सर्वांगीण विकास संभव है। नन्हे मुन्ने बच्चे ही देश की धरोहर हैं। और हम शिक्षक या शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का कार्य इन बच्चों को सुसंस्कृत तैयार करना होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और वंदना के साथ किया गया। समारोह का आयोजन सरस्वती पब्लिक स्कूल साहिबाबाद गांव में किया गया , जहां जनपद के और क्षेत्र के कई स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाएं ने आकर समारोह को सफल बनाया। इस मौके पर 20 स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।  

संस्था महा सचिव सोनू वर्मा ने आए सभी मेहमानों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए संगठन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने  अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया तथा संस्था की तरफ से  शाल और प्रतीक  चिन्ह से उन्हें भी सम्मानित किया गया। मंच का सफल संचालन उदय रस्तोगी ने किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर महासचिव सोनू वर्मा,कोषाध्यक्ष उदय रस्तोगी, सुनील सिंह, प्रदीप शर्मा, संजय सिंह, बद्री नारायण तिवारी, ओंकार सिंह, संजय चौहान, सतवीर सिंह,मंजूर हसन,लक्ष्मी सिंह,राकेश कुमार, आकाश, अमित यादव,सुमित यादव,शमीम, विजयलक्ष्मी,हिमांशु चौधरी, पोप सिंह राणा सहित अन्य कई प्रबधक मौजूद रहे।