प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक,सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए तत्पर हैं

नई दिल्ली।  एक महान कर्म योद्धा के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक,सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए तत्पर हैं ।उपरोक्त शब्द ऑल इंडिया केन्द्रीय श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार तरविंदरसिंह मारवाह ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा श्री बाला साहेब में आयोजित 48 घंटे के अखंड पाठ के समापन समारोह में व्यक्त किए ।ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी ,दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में मोदीजी के सुंदर स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना के उद्देश्य से दिनांक 15 सितंबर से प्रारंभ अखंड पाठ का समापन आज कीर्तन पाठ व गुरू के लंगर प्रसाद के साथ सानंद सम्पन्न हुआ है ।   

                इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में हुई जी-20 के सफल आयोजन से विश्व मंच पर हमारे देश का नाम रोशन हुआ है ।माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन श्री इकबालसिंह लालपूरा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश पूरी ताक़त से विकास कर रहा है ।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक श्री दयानंद जी ने मोदीजी को नये भारत का निर्माता बताया ।भाजपा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी श्री महेन्द्र पांडे,डॉ. आर.के. मिश्रा ने मोदी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।अनेक विशिष्ट समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि आज के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं हज़ारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने मोदीजी के जन्म दिन पर प्रसन्नता के भावों से अखंड पाठ का श्रवण किया।निगम पार्षद श्री अर्जुनपाल सिंह मारवाह ने मोदीजी के सुंदर स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की मंगलकामना करते हुए आज के समारोह को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।