गाज़ियाबाद। छात्राओ के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाने के सम्बंध अभिभावकों व गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक हुई जिसमें यह तय किया गया की हवसी व दरिन्दे प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाया जाय।जिसने पूरे गाँव की आबरू से खेलने की कोशिश की हो ऐसा प्रधानाचार्य स्कूल में नही रह सकता, ना ही इसे बर्दास्त किया जाएगा।कोई अप्रिय घटना हो उससे पहले इसे हटाने के लिए एक संभ्रांत व्यक्तियों का डेलिकेशन DIOS गाजियाबाद से मिलकर प्रधानाचार्य को हटाने व निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेगा।
जिसमे दिनांक 11 सितम्बर 23 को अभिभावक व सम्भ्रांत व्यक्तियों का डेलिकेशन ने DIOS गाजियाबाद से मिलकर पत्र सौंपा।इस मौके पर एड. सुशील यादव,एड महेंदर यादव, अभिभावक सुशील यादव,सुदेश यादव अनिल यादव मौजूद रहे।