ग्रेटर नोएडा। इंडिया ऐक्सपो मार्ट सेंटर में एसडी प्रोमो मीडिया के द्वारा आयुषशाला ऐक्सपो 2023 के प्रथम संस्करण का शुभारंभ किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान आईपीएल के चर्चित युवा क्रिकेटर नितेश राणा , परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव , एमएलसी नरेंद्र भाटी व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व आयुष विश्व विद्यालयों के कुलपति प्रोफेसर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आयुषशाला ऐक्सपो का उद्देश्य मुख्य रूप से भारतीय चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करना है।इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के साथ ही देश के 10 से अधिक राज्यों के प्रोफेसर व छात्र छात्राएं मुख्य से उपस्थित रहे।
इस दौरान जैसे ही क्रिकेटर नितेश राणा व योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र सम्मानित कार्यक्रम स्थल पहुचे सभी ने जोर जोर से भारत माता की जय का उदघोष किया और पूरा हाल देश भक्ति के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने एक स्वर में आयुषशाला के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहे इससे लोगों को आयुष चिकित्सा से परिचित कराने के साथ ही उन्हें लाभांवित किया जा सकेगा । जन जन तक आयुष की पहुच हो सके घर घर तक आयुष चिकित्सा को पहुचाया जा सके इसके लिए इस तरह के ऐक्सपो बहुत जरूरी है।
आयुषशाला ऐक्सपो के डारेक्टर विवेक विक्रम व राजेश जी ने कार्यक्रम में आने के लिए क्रिकेटर नीतेश राणा परमवीर चक्र सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व एमएलसी नरेंद्र भाटी के प्रति आभार प्रकट किया।