स्कूल फेडरेशन के मंगलवार को स्कूल बंद करने के फैसले पर कार्यवाई करे मुख्यमंत्री - जीपीए

गाज़ियाबाद। आजमगढ़ मे 11 वी की छात्रा की तीसरी मंजिल से गिर कर हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जहाँ अनएडेड स्कूल एसोसिएशन और स्कूल फेडरेशन ने  स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में मंगलवार को प्रदेश के समस्त सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलो को बंद करने की घोषणा की है।

 इसपर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीधा पत्र लिखकर स्कूल संगठनों द्वारा मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा को जांच प्रक्रिया पर दबाब बनाने के तहत शक्ति प्रदर्शन पर कार्यवाई करने और छात्रा की मौत के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पत्र लिखा है । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि आजमगढ़ में हरवंशपुर क्षेत्र के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 11वी की छात्रा की तीसरी मंजिल से गिर कर मौके पर ही मौत हो गई, छात्रा की मौत के बाद परिजनों को स्कूल प्रशासन घंटो बरगलाता रहा पुलिस प्रशासन को भी घटना की सूचना देर से दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया। इसमें 31 जुलाई को छात्रा प्रिंसिपल के कमरे में 12 बजे गई। इसके बाद वह बाहर खड़ी रही 1.15 बजे सीढ़ियों पर जाती दिखाई दी फिर वहां से छ्लांग लगा दी गई। दैनिक भास्कर न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार एसीपी ने बताया , बंजाडीन टेस्ट में पता चला कि छात्रा छत से जिस जगह पर गिरी वहां पर खून गिरा था इसे प्रिंसिपल ने पानी डाल कर साफ कराया था एवम छात्रा के फोन को प्रिंसीपल के पास से बरामद कर लिया गया है, जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन की निष्पक्ष रूप से दोषियों पर सख्त करवाई सुनिश्चित करने के लिए जांच प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के एक स्कूल की घटना को लेकर प्रदेश की स्कूल अनएडेड स्कूल एसोसिएशन और स्कूल फेडरेशन द्वारा अपना वर्चस्व और शक्ति प्रदर्शन कर शासन , प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन की जांच प्रक्रिया पर दबाब बनाने के तहत मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की है। इससे प्रतीत होता है कि स्कूल एसोसिएशन एवम फेडरेशन छात्रा की मौत के  दोषियों को सजा से बचाने के लिये स्कूलो की लॉबीइंग , सत्ता के गलियारों में मजबूत पकड़ और शक्ति प्रदर्शन कर मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा कर अवरोध पैदा करना चाहता है,  जो कि न्याय पूर्ण नही है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन मुख्यमंत्री जी से निवेदन करती है कि अनएडेड स्कूल एसोसिएशन और स्कूल फेडरेशन की मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा पर रोक लगा सख्त कार्यवाई सुनिचित की जाए, साथ ही छात्रा की मौत के दोषियों पर सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए।