साहिबाबाद/वसुन्धरा। श्री प्रेमपुरी आश्रम सहित वसुन्धरा स्थित सदाबहार कुंज कॉलोनी में मानव उत्थान सेवा समित के तत्वावधान में सुविख्यात एवं आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से पूज्य महात्मा श्री सुक्रमानंद जी के करकमलों द्वारा व्रक्षारोपण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर वसुन्धरा वार्ड -61 की निगम पार्षद श्रीमती शिल्पा चौधरी धर्मपत्नी श्री आशीष चौधरी ने वृक्षारोपण कार्य में प्रतिभाग कर वृक्ष लगा कर कॉलोनी वासियों को प्रेरित किया तथा ग्लोबिंग वार्मिंग से अवगत करा कर वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर पूज्य महात्मा जी ने आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी का संदेश दिया। उन्होंने बताया की श्री महाराज जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण भारत वर्ष में 2 जुलाई से 16 जुलाई तक चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत हम सभी सुनिश्चित जगहों पर पेड़ पौधे रोपित का कार्य कर रहे हैं, जिससे समाज में एक अच्छी और लाभदायक पहल की जा रही है।
इसी श्रृंखला में प्रेमपुरी आश्रम और पार्क में अनेक प्रकार के जैसे- आम, अमरूद, गुड़हल, तुलसी, नीम, बड़, पीपल आदि प्रकार के 50 पेड़ पौधे रोपित किए गए। जिसमें कॉलोनी के लोगों ने भी बढ-चढ कर भाग लिया व कार्यक्रम में सहयोग किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल से श्रीमती राजबती जी, श्री रामसेवक जी, श्री राजबीर शर्मा जी, श्री किरन पाल जी, श्री दीपक शर्मा जी, एवं यूथविंग से श्री मोहित कसाना जी, मेघा गुप्ता, दीपक नागर, दिनेश कुमार, पवन शर्मा तथा सदाबहार कुंज कॉलोनी के सेक्रेट्री श्री राजेंद्र गिरी व मुख्य सहयोगी श्रीमति अर्चना बर्तवाल, श्री कुलदीप बर्तवाल, श्रीमती सरिता कुशवाहा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती शिखा शर्मा, श्रीमती पूर्णिमा गोयल, श्रीमती संगीता सक्सेना व आदि लोगों ने सहयोग किया।